Feb 19, 2023

दिल्ली चलो दिल्ली चलो - JCOs,ORs एकता जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद

दिल्ली     चलो      दिल्ली    चलो 
सूबेदार      सतेंद्र सिंह ( रिटायर्ड)
JCOs, ORs   एकता  जिंदाबाद
जिंदाबाद   जिंदाबाद   जिंदाबाद
सेना   के  बहादुर    पूर्व   सैनिक भाईयों,  वीर नारियों हमारी बहनों
से अनुरोध करता हूं जो भी हमारे पूर्व सैनिक भाई  बहन पूर्व सैनिक संगठनो से जुड़े हुए हैं और जिस संगठन के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पूर्व वरिष्ठ ऑफिसर है,चाहे वह IESL
हो या अन्य कोई संगठन हो उसका बायकॉट करने की सख्त जरूरत है खासकर मैं अपने उन बहादुर JCOs,ORs जो अपने ही दम पर सही मैं देश सेवा करके आए हैं। जिन्होंने ऑफिसर्स की गुलामी,चमचा गिरी, चाटुकारिता 
नही की थी उन्हें पेंशन पर आकार भी नही करनी चाहिए,मेरे JCOs ORs  भाईयों, बहनों को   ऐसी किसी भी संगठन से अलग हो जाए जो ऑफिसर बिरादरी हमारे साथ गद्दारी करे उन संगठनों का तुरंत बायकॉट करें तुरंत इस्तीफा दे दें। आपको ज्ञात होगा कि ऐसे संगठनों के गद्दार अधिकारियों ने
हमेशा अपना उल्लू सीधा किया है
हमारे बहादुर JCOs,ORs, वीर नारियों की पीठ पर छुरा घोंपकर
हमारे बहादुर जवानों के कंधे पर बंदूक रखकर सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है।
भाइयों आपको ज्ञात होगा कि इन गद्दार अधिकारियों ने OROP  ll के बारे में सरकार के नेताओ और हमारे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर सरकार का आभार व्यक्त किया गया है जो जोर जोर के ठहाके लगा कर हस
रहे हैं। क्या वो हमारे जले पर नमक नही छिड़क रहे हैं इसे ही
घटिया, देश के गद्दार अधिकारियों
ने हमारे JCOs,ORs और हमारी विधवा बहनों के साथ बेईमानी से छल कपट से हम JCOs  ,ORs
हमारी  वीर  नारियों का शोषण  किया गया है । भाइयों ये ऑफिसर्स बिरादरी तो अंग्रेजों से भी कई हाथ आगे निकल गई है।
1973 तक जवानों से सूबेदार मेजर तक हमें हमारी बेसिक पे का 76%  पेंशन के रूप में हमको 
मिलता था। इन  ऑफिसर्स  को बेसिक पे का 33%  मिलता था।
इन ऑफिसर्स बिरादरी ने सरकार को गुमराह करके गड़बड़ी मचा कर बड़ी चालाकी से हमारी पेंशन कम करा कर 50% करा दी और अपनी बढ़ा कर 50%  करा ली
पूर्व सैनिक भाइयों इन गद्दार बेशर्म अफसरों ने हमारे JCOs,
ORs और हमारी विधवा बहनों के कंधे पर बंदूक रखकर OROP लागू करा ली। हमारे बहादुर पूर्व सैनिक JCOs,ORs के नाम पर सरकार को गुमराह करके जवानों
का नाम लेकर इन भ्रष्ट, घटिया, बेईमान ऑफिसर्स बिरादरी ने बड़ी ही चालाकी से चतुराई से छल कपट द्वारा भेदभाव किया गया है । हमारे बहादुर जवानों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है भाईयो अब भविष्य में आगे OROP का कभी भी फायदा नहीं मिलने वाला है।JCOs,ORs ऐसे ही खली हाथ आगे रहेंगे। सैनिक भाइयों हमारी पेंशन बढ़ने के लिए 4चीजें जरूरी है जब ये चीजें बढ़ेंगी तभी हमारी पेंशन बढ़ सकती है वरना DA पर ही निर्भर रहना है। हमारे हक का जो सिर्फ हम JCOs,ORs विधवा बहनों की पेंशन का 23500 करोड़ रूपए ये ऑफिसर बिरादरी ही सरकार को गुमराह करके आपस में बंदर बांट करके खा गए हैं।
हमारी पेंशन बढ़ने के लिए 4बातें
1)pay matrix
2)Equal MSP
3)Equal Factor
4)Pension 70 %
पूर्व सैनिक भाइयों इन ऑफिसर्स बिरादरी ने हम JCOs, ORs और हमारी विधवा बहनों के हक का पैसा खुद ही डकार लिया है हमारी सरकार को गुमराह करके हमारे साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया है इन्होंने हमारे साथ किए गए अन्याय की सारी सीमा लांघ दी है हमारा शोषण ही किया गया है जो अब अपने भाई बहनों को हम जगाने वाले हैं कुछ सैनिक भाई बहन जाग भी रहे हैं वाकी को जागने की सख्त जरूरत है।
7 th वेतन आयोग में अफसरों को फैक्टर मिला  2.81    और
हम JCOs,  ORs    को    मिला
2.57 जो ऐसा सौतेला व्यवहार,
ऐसा भेदभाव किसी भी  देश   में
पूरी दुनिया में कहीं नहीं है।
MSP जो officers को 15500 रुपए प्रति माह, जवान से JCOs को 5200 रुपए, हमारी नर्सों को
जो कहीं बॉर्डर पर या खराब मौसम की मार से भी बहुत दूर होती हैं उनको 10800 रुपए
मिलते हैं।
भाइयों सोई हुई निकम्मी सरकार को जगाना है इसलिए दिनांक 20/2023 को दिल्ली चलो दिल्ली चलो दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन मैं पहुंचकर संवैधानिक रूप से संविधान के दायरे में रहकर संवैधानिक हक हासिल करेंगे।
भाइयों कहने को तो बहुत कुछ है जो हमारे पूर्व सैनिक भाइयों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, धोखा दिया गया है, पीठ पर हमारे छुरा घोंपकर हमारे बहादुर जवानों के कंधे पर बंदूक रखकर
चालाकी से चतुराई से चलाकर हमारे साथ बहुत बड़ा छल किया गया है हम छले गए हैं।
भारत माता की जय
बंदे मातरम
जय हिन्द
JCOs जवान एकता जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद
अपना हक हम लेकर रहेंगे लेकर रहेंगे
दिल्ली चलो दिल्ली चलो दिल्ली चलो
वाकी बातें जो छल कपट द्वारा हमें ठगा गया है वो वही पर बताई जाएंगी
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द
भारतीय सेना जिंदाबाद जिंदाबाद

सभी सैनिक भाइयों से अनुरोध है कि आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जो मेरे ज्यादा से ज्यादा सैनिकों तक पहुंच जाए और मेरे भाई सच्चाई से अवगत हो सकें कुछ घंटों में पूरे देश में पहुंचाने का काम करें। सेना का मुख्य लीडर हमारा JCOs ही होता है।
क्या लड़ाई में  ? या LOC पर, या आतंकवादियों से मुक़ाबला मैं या किसी भी सेना के अभियान  मैं कोई अफसर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्या कभी चला है ?
हा हमारे बहादुर जवानों ने जो देश के लिए अपना बलिदान दिया
अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले शहीदों का पूरा श्रेय ये ऑफिसर्स उठा लेते हैं।
अपने वीर जवानों शहीदों को नमन करता हुआ फिर याद दिलाता हूं अफसर बिरादरी का बायकॉट करो,JCOs,ORs की टीम बीना अफसरों के तैयार करो
जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान
भारत माता की जय
बंदे मातरम
जय हिन्द
JCOs,ORs एकता जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment

Indian Military Veterans Viewers, ..

Each of you is part of the Indian Military Veterans message.
We kindly request you to make healthy use of this section which welcomes the freedom of expression of the readers.

Note:

1. The comments posted here are the readers' own comments. Veterans news is not responsible for this in any way.
2. The Academic Committee has the full right to reject, reduce or censor opinion.
3. Personal attacks, rude words, comments that are not relevant to the work will be removed
4. We kindly ask you to post a comment using their name and the correct email address.

- INDIAN MILITARY VETERANS- ADMIN