Mar 5, 2023

OROP-2 - ANOMALIES by agitation team

प्रेस विज्ञप्ति
पूर्व सैनिकों की बैठक हुई संपन्न, वन रैंक वन पेंशन टू की विसंगतियों को दूर करने हेतु केंद्र सरकार से किया मांग व दिल्ली में धरना पर बैठे पूर्व सैनिकों का किया समर्थन ,अब सभी पूर्व सैनिक रक्षा मंत्री को भेजेंगे ज्ञापन लगाएंगे पत्रों का ढेर

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों की बैठक तपोवन पार्क प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने सर्वसम्मति से कई मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से इसे पूरा करने हेतु मांग किया जिसमें
1.   वन रैंक वन पेंशन टू में हुई विसंगतियों से आक्रोशित पूर्व सैनिक  दिल्ली जंतर मंतर पर 20 फरवरी से लगातार धरना पर बैठे हैं उन पूर्व सैनिकों का सभी ने समर्थन किया
2.   संस्था की ओर से रक्षा मंत्री व सांसद आदि को पेंशन विसंगतियां दूर करने हेतु ज्ञापन दिया है लेकिन अब हर पूर्व सैनिक व्यक्तिगत रूप से ज्ञापन स्पीड पोस्ट द्वारा रक्षा मंत्री को भेजने  तथा वहां हजारों पत्रों का ढेर लगाने का निर्णय लिया तभी सरकार की आंखें खुलेगी

3.   वन रैंक वन पेंशन टू ,पेंशन आयोग का पेंशन स्केल नहीं है यह पेंशन वृद्धि एलाउंस है इसलिए जेसीओ ओ आर को भी अधिकारियों के समान दिया जाना चाहिए इसमें भेदभाव हुआ है वही विसंगतियां हैं जिसे सरकार दूर करें

4.   यम यस पी एलाउंस सभी रैंक को समान दिया जाना चाहिए अधिकारियों व जेसीओ, ओ आर में फर्क डाला गया जो गलत है इसे ठीक किया जाए की हुई मांग

5.   युद्ध में शहीद व घायलों को वन रैंक वन पेंशन टू में पेंशन वृद्धि का लाभ जेसीओ ओ आर को नहीं दिया गया तथा अधिकारियों व जेसीओ ओ आर को मेडिकल कैटेगरी अलाउंस देने में भी फर्क किया गया है जिसे समान होना चाहिए भेदभाव न किया जाय 

6.   प्रीमेच्योर रिटायर पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन टू में पेंशन वृद्धि नहीं दिया गया जबकि वर्ष 2014 में दिया गया था इसलिए उन्हें भी मिलना चाहिए यह भेदभाव न  हो सरकार ध्यान दें व उन्हें भी इसका लाभ दें

7.   अग्निवीर भर्ती 4 वर्ष की करके सरकार धीरे-धीरे सेना में भी पेंशन बंद करने की शुरुआत कर रही है जो गलत है अग्निवीर की सेवाएं 10 वर्ष की जाए उसके बाद जो अपनी सहमति दें उनको स्थाई किया जाए सरकार इस ओर ध्यान दें व अग्निवीर सेवा शर्तों में सुधार करें

8.   नेशनल हाईवे में पूर्व सैनिकों का टोल टैक्स माफ हो जैसे पहले माफ था

9.   उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिकों का गृहकर माफ हो जैसे अन्य 16 प्रदेशों में माफ है

10.  यदि सरकार पूर्व सैनिकों की जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो दिल्ली जंतर मंतर के तर्ज पर पूरे देश व प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में पूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे यदि कोई दिक्कत हुई तो  उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी
उक्त सभी मांगों का समर्थन करते हुए संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि इस देश की संस्कृति जय जवान, जय किसान वाली रही है उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए वन रैंक वन पेंशन टू की विसंगतियों का परीक्षण कर सरकार शीघ्र संशोधन पत्र जारी करें तथा पूर्व सैनिकों उनके परिवारों को सरकार गौरवशाली नागरिक कहती है तो उसे बरकरार रखने के लिए सरकार ध्यान दें इससे देश व समाज में सुरक्षा शांति, चैन, अमन, कायम होगा और देश का सम्यक विकास होगा जिसका सभी ने करतल ध्वनि से  स्वागत किया
अंत में अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने सभी को संगठित होने का आह्वान किया क्योंकि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है इस लिए हम सब मिलजुल कर इसे सफल बनावे 
बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,ईश्वर चंद तिवारी, बच्चा लाल प्रजापति, सीएल सिंह ,मंसूर हसन, मोहम्मद आजाद खान ,मोहम्मद शाहिद उस्मानी ,यशवंत सिंह ,एसएन मिश्रा, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, एसके भार्गव, प्रमोद कुमार, दुर्गा शंकर पाठक, सुरेश चंद्र ,बीके त्रिपाठी ,एसपी सिंह, डी एस सिंह, जेके सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे तथा अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व जलपान नाश्ता के साथ बैठक संपन्न हुई


श्याम सुंदर सिंह पटेल
पूर्व सूबेदार
संरक्षक व मीडिया प्रभारी
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज
मोबाइल 9454 25 5801
दिनांक 5 मार्च 20 23

No comments:

Post a Comment

Indian Military Veterans Viewers, ..

Each of you is part of the Indian Military Veterans message.
We kindly request you to make healthy use of this section which welcomes the freedom of expression of the readers.

Note:

1. The comments posted here are the readers' own comments. Veterans news is not responsible for this in any way.
2. The Academic Committee has the full right to reject, reduce or censor opinion.
3. Personal attacks, rude words, comments that are not relevant to the work will be removed
4. We kindly ask you to post a comment using their name and the correct email address.

- INDIAN MILITARY VETERANS- ADMIN