प्रति
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
महामहिम राष्ट्रपति, भारत
नई दिल्ली 11000
रक्षामंत्रालय की OROP में विसंगतियां की सुधार हेतु प्रार्थना पत्र
महामहिम,
विनम्रता पूर्वक आपसे देश के वर्तमान सैनिक और बाद में होने वाले पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर आपसे निवेदन करना चाहता हूं जो इस प्रकार है
I. X ग्रुप में दो ग्रुप है । डिप्लोमा और नॉन डिप्लोमा । #6CPC ने इनकी बेसिक पे को NON टेक ट्रेड के बराबर ही रखा और उसकी भरपाई के लिए नया X PAY 1400 01.01.2006 से लागू कर दिया
2016 के #7CPC में नॉन डिप्लोमा होल्डर X ग्रुप को 3600 और डिप्लोमा होल्डर X ग्रुप को बढ़ाकर 6200 किया क्योंकि डिप्लोमा होल्डर X ग्रुप का बेसिक और X पे मिलाकर भी सिविल काउंटरपार्ट के बराबर नही हो रहा था, को एक विसंगति का रूप ले रहा था । जो 01.01.2016 से आज 2023 तक मिल रहा है । ध्यान रहे OROP2 2019 से लागू हो रही है
अब बीच में आती है PCDA जो उनका पूछना हक था. वो MOD से पूछती है कि 2015 तक X पे (1400) का एक ही OROP चार्ट था, अब X का दो पेमेंट 3600 और 6200 है । हम चार्ट कैसे बनाए । MOD को कहना चाहिए था जिस तरह टेबल 8 में X और Y का चार्ट बन रहा है उसी में X 3600, X 6200 और Y ग्रुप का कॉलम बना दो
मगर MOD का जवाब आता है कि चार्ट तो दो ही बनना चाहिए, एक 3600 का और दूसरा 6200 का । इतना ही सही जवाब MOD को देना था । मगर MOD इससे आगे बडकर ये जवाब दिया कि हो सके (MAY BE) 6200 X PAY का टेबल 01.01.2016 से लागू करना क्योंकि ये 6200 एक्स पे तो 2016 से लागू हुआ है
अब सवाल ये है कि
1. 6200 X पे 2016 से नया लागू हुआ है या ये पहले 1400 का ही बढ़ा हुआ हिसा है
2. 6200 X पे 2016 से लागू हुआ है या डिप्लोमा होल्डर X ग्रुप ही 2016 से लागू हुआ है
3. 2016 के पहले सभी को 1400 X पे मिला रहा था, मगर 2015 में रिटायर करने पर 3600 और एक दिन 2016 में रिटायर करने पर 6200 का OROP इसका आधार क्या है, जबकि दोनो ही एक ही साथ नौकरी ज्वाइन किया, ट्रेनिंग किया, सर्विस किया, बस रिटायर एक दिन आगे पीछे हुए
4. 2019 में लागू हो रहे OROP को 2016 कट ऑफ डेट से कैसे रोका जा सकता है
5. OROP चार्ट बनाने का आधार रैंक, ट्रेड, QS है या डेट ऑफ रिटायरमेंट ? (Pre और Post 20
6. Pre और Post 2016 रिटायरी में केवल डिप्लोमा ट्रेड को ही बांटा गया और और भी ट्रेड या रैंक को
II. दूसरा जो #PMR कट ऑफ 07.11.2015 (henceforth prospectively) था उस गजट नोटिफिकेशन को बदलकर 01.07.2014 कर देना उन सैनिकों के ऊपर कुठाराघात है जो इस पीरियड में नौकरी छोड़ कर आए थे । आखिर आप क्यों चाहते है कि कुछ सैनिकों के साथ नाइंसाफी करे
महामहिम के गुजारिश है कि इस तरह का भेदभाव देश के फौजियों के साथ ना कर इन गलतियों को तुरंत सुधार किया जाए । टेबल 8 ही 6200 वाले X ग्रुप का टेबल है, इसे pre और post 2016 में ना बांटा जाए । हम फौजी देश का शुक्रगुजार तो है ही,, आप चाहे तो नेताओ और बाबुओं का भी हो लेंगे, जिससे मेरी हक काटने में उनकी हाथ कापें, मगर हमारी हक दिलाने में आप मदद जरूर करे
जय हिन्द जय भारत
इंगलेश रंजन
Copy:
1. Prime Minister
Shri Narendra Modi
connect@mygov.nic.in
PMO
2. Shri Rajnath Singh Raksha Mantri
rmo@mod.nic.in
3. Defence Secretary
Shri Giridhar Aramane IAS
defsecy@nic.in
4. श्री आलोक कुमार तिवारी आईएएस रक्षा मंत्री के निजी सचिव
rmo@mod.nic.in
5. Dr. Pudi Hari Prasad Joint Secretary (ESW)
jsesw@nic.in
6. PCDA pcdapprayagraj.dad@gov.in
No comments:
Post a Comment
Indian Military Veterans Viewers, ..
Each of you is part of the Indian Military Veterans message.
We kindly request you to make healthy use of this section which welcomes the freedom of expression of the readers.
Note:
1. The comments posted here are the readers' own comments. Veterans news is not responsible for this in any way.
2. The Academic Committee has the full right to reject, reduce or censor opinion.
3. Personal attacks, rude words, comments that are not relevant to the work will be removed
4. We kindly ask you to post a comment using their name and the correct email address.
- INDIAN MILITARY VETERANS- ADMIN